
जमशेदपुर : गुरुवार को बारीडीह भाजयुमो मंडल द्वारा टीएसपीडीएल कंपनी के एचआर कृष्णा कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें भाजयुमो बारीडीह मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता ने बताया कि कंपनी प्रबंधन के कार्यों के खिलाफ उप श्रमायुक्त को पिछले दिनों एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी. युवाओं को रोजगार के अलावा कंपनी के पास की बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की मांग कंपनी प्रबंधन से की गयी है. भाजयुमो का कहना है कि बागुनहातु के आस पास जीतने भी मजदूर काम कर रहे है उनकी अनदेखी की जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी देते हुए उन्हें नौकरी दी जा रही है. उनका यह भी कहना है कि कंपनी के द्वारा जो प्रदूषण फैल रहा है उसकी भी रोकथाम की उपाय की जाये. वहीं आने जाने वाले भारी वाहनों, टेलरों व ट्रकों के लिए भी कंपनी परिसर में ही पार्किंग की व्यवस्था की जाए. वहीं सदस्यों का कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो कंपनी गेट में लगेगा ताला. इसमें मुख्य रूप से बारीडीह भाजयुमो मंडल के कंचन दत्ता, रमेश साहू समेत अन्य भाजयुमो के सदस्य उपस्थित रहे.