जमशेदपुर : भाजपा बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर के नेतृत्व में गुरुवार को बिरसानगर विधुत कार्यालय में विभाग के एसडीओ से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से विभागीय एसडीओ को क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्याओं से अवगत कराया गया. ज्ञापन में बताया गया है कि कि कई महीनों से पूरे जिले की बिजली विभाग की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल सही नहीं चल रही है, जिस कारण बारीडीह बस्ती, बागुनहातु, बागुननगर, विद्यापति नगर समेत कई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बिजली की आंख मिचौली से काफी परेशानी हो रही है. इस कारण न तो सही रूप से बच्चों की पढाई हो पा रही है और न ही लोगों को सही ढंग से बिजली की सुविधा मिल पा रही है. कई जगह की ट्रांसफार्मर की हालत काफी खराब हो चुकी है. इसे जल्द सुधार करने की आवश्यकता है व लोगों के घरों की बिजली के बिलों में भी गलती होने कि शिकायतें प्राप्त होती रहती है. कुछ स्थानों में 11 हजार केबी के हाई टेंशन के तार घरों के ऊपर से जा रहे हैं, जिस कारण दुर्घटना की आसांक बनी रहती है. इन सभी विषयों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए कहा गया है कि इस पर जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाये. इस दौरान कुमार अभिषेक, निर्मल सिंह, पंकज मिश्रा, प्रवीण सिंह, विजय साहू, राजेश रजक, ऋषिकेश चंद्रवंशी, पुष्पेंद्र सिंह, अरुण कुमार, पिंटू सिंह, सुखदेव सिंह, पोरेश कालिंदी, रंजीत सिंह, राम मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.