खबरJamshedpur bjp -भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बोला हमला, हेमंत हटाओ-...
spot_img

Jamshedpur bjp -भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बोला हमला, हेमंत हटाओ- झारखंड बचाओ कार्यक्रम 11 को, सचिवालय महाघेराव में जुटेंगे जमशेदपुर से हजारों कार्यकर्ता, सांसद विद्युत वरण ने कहा- झारखंड के इतिहास में हेमंत सरकार बनी सबसे भ्रष्ट, अराजक और नकारा सरकार

राशिफल

जमशेदपुर: झारखंड की झामुमो-कांग्रेस एवं राजद की महागठबंधन सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र को लेकर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. पिछले साढ़े तीन वर्ष से झारखंड सरकार की वादाखिलाफी और पूरे प्रदेश में पांव पसारते भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर आंदोलनरत भाजपा ने हेमंत सरकार के एक-एक वादों की जमीनी हकीकत बताते हुए उनसे सवाल पूछे हैं. शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से साकची जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस-वार्ता में जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री राकेश सिंह, अनिल मोदी एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा मौजूद रहे.(नीचे भी पढ़े)

सांसद विद्युत वरण महतो ने हेमंत सरकार को सभी मोर्चों पर पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में अब तक इतनी नकारा, अराजक और भ्रष्ट सरकार किसी ने नहीं देखी. पूरे प्रदेश में बढ़ते अपराध, गिरती स्वास्थ्य सुविधा और बेरोजगार युवाओं से किये वादाखिलाफी से जनता में आक्रोश व्याप्त है. कहा कि 11 अप्रैल को ‘हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ’ अभियान के तहत झारखंड भाजपा के नेतृत्व में रांची में सचिवालय महाघेराव में त्राहिमाम कर रही जनता के मुददों को मजबूती से आवाज देकर एवं इस सरकार की विदाई का शंखनाद कर सरकार की नींव हिला दी जाएगी.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने कहा कि झामुमो ने सत्ता में आने पर तीन उपराजधानी पलामू, चाईबासा और हजारीबाग को बनाने की बात कही थी. जिससे कुल चार उपराजधानी बनने थे. लेकिन साढ़े तीन साल बाद भी ऐसी कोई पहल नही की गई. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि हेमंत सरकार में डॉक्टर, वकील, जज, पत्रकार, सुरक्षाकर्मी, महिला, आमजन कोई सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार राज्य की जनता को सुरक्षा देने में पूर्ण रूप से विफल रही है. आये दिन नक्सली हमले, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या, छिनतई, अपहरण, लूट, भ्रष्टाचार, ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे मामलों से झारखंड की छवि पूरे देश मे धूमिल हुई है. रांची जैसे शहर में राजभवन की दीवारों पर नक्सली धमकी भरे पोस्टर चिपका देते हैं. कहा कि जैसे ही झारखंड में सत्ता परिवर्तन हुआ हिंसा की घटनाएं तेज हो गई. इसके पीछे हेमंत सोरेन सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है. सरकार नक्सलवादियों के खिलाफ ढुलमुल रवैया अपनाएं हुए हैं. जिसके कारण नक्सलियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.(नीचे भी पढ़े)

सांसद विद्युत महतो ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ रही है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जनता से सिर्फ झूठे वादों का खिलवाड़ कर रही है. हेमंत सरकार के सत्ता संभालने के बाद पूरे झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं ने दम तोड़ दिया है. हेमंत सरकार में अस्पतालों की दुर्दशा देखने का किसी के पास समय नहीं है. राजधानी रांची के रिम्स समेत कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम के हालात किसी से छिपी नही है. आये दिन अस्पतालों की दुर्दशा की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनते हैं, लेकिन सरकार इन सब पर ध्यान ना देकर सिर्फ जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। श्री महतो ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पतालों में सुविधा का अभाव है जिसके चलते मरीजों को दर-दर भटकना पड़ता है और निजी अस्पतालों की शरण में जाना पड़ता है. (नीचे भी पढ़े)

लेकिन उन गरीबों का क्या जिनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते. आए दिन राज्य के सरकारी अस्पतालों में सुविधा की कमी, उपकरणों की कमी, डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की अनुपस्थिति की खबरें आती है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में 108 एम्बुलेंस सेवा भी ध्वस्त हो गयी है. आयुष्मान भारत योजना में राज्य सरकार के उदासीन रवैये से अस्पताल की मनमानी चल रही है, और लोगों को इलाज के दर-दर भटकना पड़ रहा है. हेमंत सरकार ने साबित किया है कि उनके लिए आदमी की बुनियादी सुविधा और चिकित्सा व्यवस्था का कोई महत्व नहीं है. उन्होंने राज्य के बिगड़ते हालात पर भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के नेतृत्व में 11 अप्रैल को प्रस्तावित सचिवालय महाघेराव में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शामिल होने और सरकार से सवाल करने का आह्वान किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!