जमशेदपुर: 16 जून गुरुवार को कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सैरात की जमीन पर बसे बाजारों में अप्रत्याशित और मनमाने ढंग से किराया बढ़ाने के विरोध में कदमा मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा कर दुकानदारों से सम्पर्क किया और इसका विरोध किया. और दुकानदारों से कहा की भाजपा आपके साथ हैं. इस तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध होगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र मल्लिक, रमेश बास्के, सुरेन्द्र राय, निर्दोष वर्मा, रेनू झा,शोभा श्रीवास्तव, गणेश भूमिज, कार्तिक गोप, रेणु झा, संजय सिंह, कृष्णा देवी, के एन ओझा, डी एन सिंह, विक्की यादव, राजाराम, अमित मंडल, निर्मला देवी, विनोद रजक,बबली देवी, सुनील प्रसाद, सीमा जायसवाल,सुनील कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.