
जमशेदपुर: जमशेदपुर भाजपा जिला कार्यसमिति की एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें आने वाले दिनों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के कोल्हान प्रवास के दौरान होने वाले कार्यक्रमो एवम बैठकों की तैयारी परविचार -विमर्श किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आगामी दिनों में कोल्हान प्रवास पर रहेंगे. जहां वे कोल्हान के तीनों जिलों का दौरा करेंगे और पार्टी को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्ययक्रम एवम बैठक करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष के इस प्रवास की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने इस दौरान कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में पार्टी के तमाम इकाइयों की बैठक भी इस दौरान की जाएगी और सभी तैयारी अब पूरी हो चुकी है.