जमशेदपुर : भाजपा नेता नीरज सिंह ने झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता बेरोजगारी और कोरोना जैसी बीमारियों से उलझ रही है. मध्यम वर्गीय परिवार को घर चलाना मुश्किल है. मजबूरन लोग दैनिक मजदूरी करने को विवश हैं, तो दूसरी तरफ सरकार होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर रही है, जो लगभग 3 गुणा बढाकर जले पर नमक छिड़कने के कार्य से कम नहीं है. इस तरह की बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं. श्री सिंह सोमवार को साकची स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. (नीचे भी पढ़ें)
नीरज सिंह ने कहा कि सरकार पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के लोगों की मौलिक सुविधा छीन अतिरिक्त बोझ लाद रही है. इस क्षेत्र के लोग पानी, बिजली, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जैसी अनेकों सुविधा से वंचित हैं और बिचौलिया मालामाल हो रहे हैं. बेहतर स्वास्थ्य के बिना लोग मौत की आगोश में हर दिन जा रहे हैं और मंत्री से लेकर संतरी तक सिर्फ घोषणाएं कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में सर्वाधिक रिकार्ड हासिल कर रहे है. सरकार इन विषयों से इतर होल्डिंग टैक्स की वृद्धि कर अतिरिक्त बोझ तले दबा रही है. नीरज सिंह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को वापस नही लेती है तो आम जनता के साथ सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे और उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और उसके नुमाइंदों की होगी.