
जमशेदपुर : जमशेदपुर के भाजपा नेता रामबाबू तिवारी इन दिनों एक फर्जी पत्रकार की सहायता से पैसों कि उगाही में लगे हुए है. इसकी शिकायत बर्मामाइंस के लोगों ने एसएसपी से की है. इस संबंध में बताया गया है कि रामबाबू तिवारी अपराधियों को संरक्षण देते हैं और उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. रामबाबू तिवारी ने इन दिनों रुपए की उगाही का नया तरीका अपनाया है. उनके द्वारा एक फर्जी पत्रकार जिसका नाम अमित कुमार सिंह है को रखा है. अमित इन दिनों शहर में बिल्डर, ठेकेदार और व्यवसाई से वसूली करने का काम करता है. पिछले साल पत्रकार सोनारी में पैसे लेने गया था, पर वहां मौजूद युवकों ने उसकी पिटाई कर दी थी. बाद में रामबाबू तिवारी के कहने पर युवकों पर मारपीट का मामला दर्ज कराकर सभी को जेल भेज दिया गया था. इसके द्वारा स्कूल में एडमिशन करने के नाम पर भी रुपए लिए जाते है. बर्मामाइंस के लोगों द्वारा एसएसपी से इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने की मांग की गई है.