खबरJamshedpur bjp leader vikas singh relief- मानगो में अतिक्रमण हटाओ अभियान के...
spot_img

Jamshedpur bjp leader vikas singh relief- मानगो में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भाजपा नेता विकास सिंह के खिलाफ दर्ज हुए केस में कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

राशिफल

जमशेदपुर: मानगो डिमना डिवाइडर में अतिक्रमण हटाने के दौरान भाजपा नेता विकास सिंह पर केस दर्ज हुआ था. विकास सिंह पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस मानगो थाने में दर्ज किया गया था. यह केस मानगो नगर निगम के कर्मचारी ने दर्ज कराया था. (नीचे भी पढ़े)

विकास सिंह के अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने बताया कि जिला न्यायालय ने इस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. विकास सिंह के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि विकास सिंह ने मौके पर कोई हंगामा नहीं किया, न सरकारी कार्य को जबरन रोकने की कोशिश की थी.(नीचे भी पढ़े)

उन्होंने एसडीओ से अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद करने का अनुरोध किया था. जिला न्यायालय का आदेश सोमवार को आया है. इस आदेश से भाजपा नेता को राहत मिली है. गौरतलब है कि मानगो में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था. इसे बंद कराने भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे थे. तभी उन पर केस दर्ज कराया गया था.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!