जमशेदपुर: राज्य में बीते एक सप्ताह से बिजली की भारी कटौती की जा रही हैं. मगर राज्य के मुखिया ठहाके मारकर एसी में सो रहें हैं. राज्य की जनता की कोई फिक्र नहीं हैं इन्हें. बिजली के कारण लोग इस भीषण गर्मी से तंग हैं लोग बिजली के कारण पानी की समस्या झेल रहें हैं बच्चों के पढ़ाई एवं और भी जरूरी दैनिक कार्यशैली पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा हैं. साथ ही राज्य में होल्डिंग टैक्स के दर में भी बढ़ोतरी कर दी गई हैं. इन्हीं लचर व्यवस्था के विरोध में भाजपा मानगो मंडल के द्वारा राज्य के भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.