जमशेदपुर : जमशेदपुर महानगर भारतीय जनता पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ की एक बैठक शुक्रवार को साकची के एक होटल में प्रदेश संयोजक नीरज सिंह की उपस्तिथि में आयोजित हुई. प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक अमृत कुमार चौधरी के संयोजन में आयोजित उक्त बैठक में आगामी 10 अक्टूबर को झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा को लेकर विचार-विमर्श हुआ. इसमें संकल्प यात्रा में व्यावसायिक प्रकोष्ठ की भागीदारी सुनिश्चित कराने एवं संकल्प यात्रा को जमशेदपुर के व्यवसाइयों का समर्थन दिलाने का निश्चय किया गया. बैठक में व्यवसाइयों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि आगामी 10 अक्टूबर को होने वाली संकल्प यात्रा में व्यावसायिक प्रकोष्ठ व्यापारियों के साथ मिलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ जमशेदपुर के व्यवसाइयों की समस्याएं प्रदेश के नेताओं तक पहुंचाने एवं उनका समाधान कराने का निर्णय लिया गया. क्योंकि अभी झामुमो-कांग्रेस की सरकार में न तो व्यवसाइयों के हित में कोई काम हो रहा है और न ही राज्य में व्यवसायी सुरक्षित हैं. हर सरकारी कार्यालय घूसखोरी का अड्डा बना हुआ है.(नीचे भी पढ़ें)
नीरज सिंह ने कहा कि व्यवसाइयों और आम जनता के बीच समन्वय का कार्य भी व्यावसायिक प्रकोष्ठ करेगा. जनता की परेशानियां तथा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी के माध्यम से व्यावसायिक क्षेत्र की समस्याओं पर भी काम करेंगे. प्रकोष्ठ एक जनता और व्यवसाइयों के बीच का एक माध्यम बनेगा जहां व्यवसयी अपने सी.एस.आर फण्ड का जरूरतमंद लोगों के लिए प्रयोग करने के लिए आगे आएंगे. नीरज सिंह ने कहा कि हम व्यवसाइयों के लिए अपनी जिम्मेदारी अपने परिवार, समाज और देश के प्रति बहुत बड़ी है, जिसे हमें पूरे मन और लगन से निभाना है. बैठक में प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य पूर्व सेल्स टैक्स कमिश्नर सीताराम जी, प्रदेश के सदस्य अर्जुन शर्मा, प्रदेश सदस्य राजीव सिंह, सदस्य दिनेश अग्रवाल और सदस्य पंकज कांवटिया जी मौजूद रहे.