जमशेदपुर : सोनारी निर्मल नगर दोमुहानी बस्ती में विगत काफी दिनों से बोरिंग मोटर खराब होने के कारण बस्ती में 200 परिवारों को पुन: पानी मिला. इसके लिए भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह के दिशा-निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार के नेतृत्व में एवं बस्ती वासियों की देख रेख में बोरिंग की मरम्मत की गयी. जिसके बाद बस्ती वासियों को सुचारू रूप से पानी मिलने लगा. मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार एवं भाजपा नेता सोनू ठाकुर, जिला कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, रूपेश निषाद एवं बस्ती वासी मिलकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर पानी सप्लाई की शुरुआत की. इस कार्य में मंडल अध्यक्ष प्रशांत ने स्विच ऑन कर उदघाटन किया, जिसमें मुख्य रूप से प्रशांत पोद्दार, सुनील सिंह,सोनू ठाकुर, संजय रजक, कृष्णा मुंडा, सतेन्द्र सिंह यादव शंकर सिंह, विकास साहू,विराज दै, प्रिंस यादव, विनय दत्त, सेतु प्रमाणिक, विजय नन्द, टिंकू, निरज प्रसाद, रमेश प्रसाद, राहुल भट्टाचार्य, मनोज केराई, पंडित किशोर चट्टारर्जी, वंटी सिंह, राकेश दत्त, शंकर पोद्दार, मुन्ना सिंह एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता एवं बस्ती वासी उपस्थित थे.