जमशेदपुर : मोदी सरकार के सफलतम 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सोमवार को मिशन मोदी अगेन पीएम जमशेदपुर महानगर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया गया। शिविर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, प्रदेश महामंत्री मीरा शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामबाबू तिवारी, डीडी त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, धनबाद जिला प्रभारी अभय सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदमनी कुंकल, प्रदेश महामंत्री घनश्याम पांडेय समेत मिशन मोदी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। शिविर में 72 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में दो और उपलब्धियां जुड़ गईं, जिसमें सह सोशल मीडिया प्रभारी के तौर पर टाटा मोटर कर्मी और बागबेड़ा निवासी चंद्रशेखर शर्मा जुड़े और जिला महामंत्री के पद पर रवि मार्डी की नियुक्ति हुई। इन दोनों समेत सभी रक्त दाताओं को भी बधाई दी गयी। शिविर में सभी कार्यकर्ताओं और रक्त दाताओं ने भोग का भरपूर आनंद लिया।