Jamshedpur bjp opposes minister banna gupta – मंत्री बन्ना गुप्ता के गंगा आरती और शाही स्नान को भाजपा ने बताया ढकोसला, भाजपा नेता अभय सिंह बोले-चोला बदलने की कोशिश ना करें बन्ना गुप्ता, कलमा पढ़कर मुसलमानों को खुश करने वाले मंत्री बेवकूफ ना बनाये, जानें क्या कहा भाजपा ने

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं धनबाद के भाजपा संगठन प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि एक ओर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दोमुहानी में आगामी शिवरात्रि के दिनों नागा साधुओं का शाही स्नान करा रहे है. साथ ही भजन संध्या में भोजपुरी गायक भरत शर्मा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर उनकी ही सरकार ने बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि को सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जानबूझकर 144 धारा लागू किया गया है. इसका सीधा अर्थ है कि सरकार नही चाहती है कि उस दिन शिवरात्रि के दिन किसी भी प्रकार का शोभा यात्रा निकले ? मंत्री बन्ना गुप्ता को स्पष्ट करना चाहिए कि आप के मुंह में देवघर के मामले में ताला क्यों लगा हुआ है. (नीचे भी पढ़ें)

आज देवघर के लोग उदास है. यहां तक की स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे को सरकार के इस हिंदू विरोधी निर्णय के विरोध में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है. आए दिन जब से यह सरकार बनी, तब से हिंदू विरोधी मानसिकता का उजागर हुआ है. एक और किसी भी मामले में जमशेदपुर में अल्पसंख्यकों के द्वारा हुड़दंग किया जाता है, लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता केवल वोट बैंक की राजनीति के कारण चुप्पी साध लेते हैं. आज भी गायों की तस्करी होती है, कभी भी बन्ना गुप्ता ने इस पर विरोध नहीं किया ? चाहे वह मानगो के मैदान का मामला हो, चाहे शास्त्रीनगर का मामला हो, या मानगो में बांग्लादेशियो के घुसपेठ का, बन्ना गुप्ता चुप रहते है. अभय सिंह ने कहा कि हमेशा अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति कर लोगों के अंदर में भय का वातावरण पैदा किए ? आज हिंदुओं को वोट बैंक की राजनीति के तहत भगवान नजर आने लगे, जिस कांग्रेस के लोगों ने राम जन्मभूमि का विरोध किया, आज वे लोग भगवान राम की आरती उतारने लगे इससे स्पष्ट हो गया कि समय-समय पर चोला बदल कर बन्ना गुप्ता द्वारा जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए बन्ना गुप्ता ने शास्त्रीनगर में जाकर बनते हुए सड़क को रुकवा दिया आखिर क्यों ? क्या वहां के हिंदुओं से उन्होंने इस विषय में कोई सवाल किया क्या उनके पास कोई उत्तर है. अभय सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए कलमा पढ़ने लगते है, कभी हनुमान चालीसा तो कभी कलमा. बन्ना गुप्ता द्वारा ओछी राजनीति की जा रही है, जिसे हिंदू समाज कभी माफ करनेवाला नही है. बांग्लादेशी कभी पकड़ाया हो या आजादनगर से आतंकवादी, कभी भी बन्ना गुप्ता द्वारा इसका विरोध नहीं किया जाना यह संदेहास्पद राजनीति की ओर इशारा करती है. भारतीय जनता पार्टी इस मामले में चुप नहीं बैठेगी. अभय सिंह ने कहा कि बहुत ही जल्द 18 फरवरी महाशिवरात्रि के बाद हिंदू समाज गंगाजल लेकर उस स्थान को पवित्र करेगी, जहां पर बन्ना गुप्ता का हाथ कसाइयों के सहयोग के साथ खड़ा है. इस पर गंभीरता से उक्त स्थान में सभा कर जनता को पोल खोल अभियान करेगी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!