
जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड मुंशी मोहल्ला मनान दुकान के सामने चार दुकानदार अपनी दुकान चला कर जीवन यापन कर रहे हैं. हालांकि कोरोना की मार से ये बहुत बुरी तरह आर्थिक दंश झेल रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को मानगो नगर निगम के द्वारा इनकी दुकान को उजाड़ने का प्रयास किया गया. स्थानीय दुकानदारों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी परेशानी से अवगत कराया. मौके में पहुंच कर भाजपा नेता विकास सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों का पुरजोर विरोध किया और कहा कि इस करोना काल में दुकानदारों को नहीं उजाड़ा जाये. एक ओर जहां पूरे मानगो में लोग सड़क के किनारे दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर केवल चार दुकान को चिन्हित करना सरासर नाजायज है. (नीचे भी पढ़ें)

विकास सिंह ने कहा कि पहले गरीबों को वेंडिंग जोन बनाकर रोजगार का अवसर दिया जाए, तब इन्हें उजाड़ा जाये. ऐसा नहीं करने पर भारतीय जनता पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी. मौके पर विरोध को देखकर नगर निगम के द्वारा जेसीबी को बैरंग वापस लौट लिया गया. विरोध-प्रदर्शन में विनोद राय, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, अंकेश श्रीवास्तव, प्यारेलाल साह, सुशील पांडे व अन्य उपस्थित थे. मुख्य रूप से जिन दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा था, उनमें प्रकाश मंडल की फूल दुकान, संतु पाल की पान दुकान, कैलाश यादव की भुजा दुकान एवं एमडी शकील की रुई की दुकान है.