जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा और सरयू राय की पार्टी भाजमो के बीच गतिरोध अभी भी जारी है. कभी भाजमो के कार्यालय में तोड़फोड़ होती है, तो कभी योजनाओं के शिलापट्ट तोड़े जा रहे हैं, उसके बाद आरोप- प्रत्यारोप और फिर राजनीति. खामियाजा भुगत रही जनता. ताजा मामला बर्मामाइंस थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात किसी ने लॉग टर्म बस्ती में विकास योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट को तोड़ दिया है. इसके विरोध में मंगलवार को भाजमो कार्यकर्ताओं ने बर्मामाइंस थाने में विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं भाजमो बर्मामाइंस मंडल ने इसके पीछे भाजपा नेता राम बाबू तिवारी, पप्पू सिंह, राहुल शर्मा और मिट्ठू चौधरी का हाथ बताते हुए पुरजोर विरोध जताया.
भाजमो नेताओं ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर क्षेत्र के लोगों का भयादोहन करने का आरोप लगाते हुए आरपार की लड़ाई की खुली चुनौती दी है. वहीं भाजमो नेताओं ने रघुवर नगर का नाम फिर से लांग टर्म बस्ती रखे जाने की वकालत की है. आपको बता दें कि लॉन्ग टर्म बस्ती का नाम पिछले दिनों बदलकर रघुवर नगर कर दिया गया था. अब जब भाजपा यहां सत्ता में नहीं है, तो भाजमो यहां अपना प्रभाव बनाने में जुटी है. वैसे विधानसभा चुनाव के दौरान भी यहां भाजपा और भाजमो नेताओं के बीच हिंसक झड़प हुए थे. जहां एक बार फिर से ऐसे ही हालात बनते नजर आ रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन को दोनों दलों के नेताओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. बहरहाल लॉन्ग टर्म बस्ती में मामला गर्म है.