spot_img

Jamshedpur bjp – भाजपा प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री पर रामनवमी विसर्जन को लेकर लगाया आरोप, कहा-साजिश के तहत मंत्री ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया

राशिफल

जमशेदपुर : भाजपा प्रदेश संयोजक नीरज सिंह शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा जारी फरमान और साकची में बाल मंदिर अखाड़ा द्वारा निर्मित झांकी की ट्रेलर को जब्त करने के बाद जिस प्रकार से हिंदू आस्था की पर्व पर घात किया गया और पूरे माहौल को फीका कर दिया गया जिसका की पूरे जमशेदपुर के हिंदुओं को साल भर इंतजार रहता है. शुक्रवार को रामनवमी विसर्जन को देखने लोग सड़क पर आए हुए थे मगर उन्हें निराशा हाथ लगी. शुक्रवार देर रात जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सह राज्य के स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मगरमच्छ के आंसू बहाते हुए सोशल मीडिया पर अपना बयान डालते है कि कुछ अधिकारियों ने हिंदू भावना को आघात किया है.

3 अप्रैल को मुख्यमंत्री के जमशेदपुर आगमन पर इनकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे और दूसरी तरफ नदी तट की खुदाई में जिला की उपायुक्त को शामिल कर उनके सामने नदी तट को चीरने में और शास्त्रीनगर में खबर पाते ही चारदीवारी का काम बंद करवाने के लिए पूरे लाह लश्कर के साथ पहुंचकर धमकी देकर काम बंद करवा देने वक्त उन्हें मुख्यमंत्री से पूछना नही पड़ता है. जिससे साफ जाहिर होता है कि पूरे त्योहार को फीका करने में कही न कही इनकी भी साजिश है. उन्होंने कहा कि रोज अखबार और सोशल मीडिया में रामनवमी को लेकर खबर छप रही तब आप कौन सी नींद में सो रहे थे अगर उस वक्त आप जाग गए होते तो शुक्रवार को त्योहार इस तरह फीका नही होता.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!