जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी सिद्धू बस्ती निवासी रजनी टुड्डू की मौत की खबर पाते ही भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह अस्पताल पहुंचकर परिवार के लोगों से मुलाकात की. वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे जिला प्रशासन से मिलकर इस तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आए दिन मरीन ड्राइव में इस तरह की दुर्घटना होती रहती है. (नीचे भी पढ़ें)
गौरतलब है कि इंडो डेनिश टूल रूम की छात्रा का सड़क घुटना में मौत हो गया. वे अपनी साइकिल से कॉलेज जा रही थी. जहां कदमा टोल ब्रिज के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद दिया. इसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. वहीं इस कार्य में मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशील पांडे और विमल बैठा मुख्य रूप से मौजूद रहे.