जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सीआरएम बारा एवं टाटा ब्लू स्कोप स्टील कंपनी में युवाओं को स्थाई रोजगार प्रदान किये जाने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने दोनों कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया. स्थानीय युवाओं के रोजगार के मुद्दे को लेकर पहले भी प्रदर्शन एवं मांग पत्र सौंपा है. जहां उनकी मांगो पर कंपनी प्रबंधन ने गौर नहीं किया, जिसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपाइयों ने दोनों कंपनी गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया.(नीचे भी पढ़े)
इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी से होने वाले प्रदूषण को आस- पास के बस्तीवासी झेल रहे है और बाहरी लोगों को लाकर यहां स्थाई नौकरी दी जा रही है. साथ ही स्थानीय युवाओं से ठेका प्रथा में वर्षो से कार्य कराया जा रहा है, जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेंगी. जब तक दोनों कंपनी प्रबंधन यहां के स्थानीय युवकों को स्थाई नौकरी नहीं देती तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा.