जमशेदपुर: देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर जनता त्राहिमाम कर रही है. विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इधर जमशेदपुर में सरयू राय की पार्टी भारतीय जनता मोर्चा ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को भारतीय जनता मोर्चा की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढोत्तरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा है.
इसके माध्यम से जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बढ़े हुए पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की. वैसे 2 दिन पूर्व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और भाजमो के संस्थापक सदस्य सरयू राय ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर पेट्रोल और गैस की कीमतों पर नकेल कसने की रणनीति तैयार करने की मांग की है, ताकि आम लोगों को महंगाई से निजात दिलाया जा सके. वही भाजमो जिलाध्यक्ष ने जनहित के मुद्दे पर आंदोलन जारी रखने की बात कही. आपको बता दें कि जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर के आसपास है, जबकि देश के कई शहरों में यह आंकड़ा 100 के पार जा चुका है.