

जमशेदपुरः भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में भालूबासा किशोर संघ में एक बैठक हुई.इस बैठक में जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव उपस्थित थे. स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर संपूर्ण भारत में अमृत महोत्सव बनाया जा रहा है. जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रत्येक मंडलों में राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष जन गण मन का गान किया जाएगा एवं 16 अगस्त को मोदी पार्क बिष्टुपुर से साकची गोल चक्कर तक मैराथन दौड़ होगा.इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, सूरज कुमार, सुमित श्रीवास्तव, शशि यादव, प्रकाश दुबे ,अजीत कुमार, गणेश सरदार, राज मिश्र, सन्नी संघी, सुमीत कुमार, सौरव कुमार, उपेंद्र गिरी, अमित सिंह, समर झा, मोंटी अग्रवाल, अंकित पांडे, रितेश सिंह, सुशील शर्मा, अभिषेक डे, अभिषेक श्रीवास्तव, शशांक शेखर, नीरज मिश्रा, जोगिंदर सिंह, एवं मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, इकबाल सिंह, नवजोत सिंह सोहेल, उमेश शाह, कंचन दत्ता, मनीष पांडे, राम महानंद, डिंपल विश्वास, सुशील पांडे, राहुल कुमार, इंदरजीत सिंह, विकास सिंह, अंशुल कुमार , दिवाकर सिंह, लकीपदो दास, सचिन बारीक, गणेश चंद्र भगत, जादोपति गोप, अशोक सिंह, संजय गोराई, मानेश्वर गौड़, सनातन दास, निरंजन रजक, अजीत महतो, संभल किशोर शामिल थे.
