जमशेदपुर : बिजली विभाग की मनमानी लगातार हो रही बिजली की कटौती एवं बिजली संबंधित अन्य समस्याओं को लेकर भाजयुमो कदमा मंडल द्वारा बुधवार को उलियान स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) आॉफिस का घेराव किया गया. साथ ही इन समस्याओं का जल्द ही निराकरण के लिए बिजली विभाग को ज्ञापन पत्र सौंपा गया. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप भाजयुमो मंडल अध्यक्ष द्विपल बिस्वास, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, राहुल दुबे, महामंत्री अजीत सिंह, चिंटू सिंह, जिला से आईटी सेल प्रभारी शशांक शेखर, धरण सिंह, लोकनाथ, संजीव सिंह, अभिषेक मुखर्जी, दीपक, बजरंग, संजय, सुबोध, पुटु चालक,संजय, आनंद, मोहित, अशोक व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.