जमशेदपुर : भाजयुमो जमशेदपुर महानगर द्वारा बारीडीह मंडल अंतर्गत जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व एवं युवा मोर्चा बारीडीह मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता के देख-रेख में नि:शुल्क आयुष्मान भव कार्ड बनाने के लिए शिविर लगवाया गया, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव उपस्थित रहे. बारीडीह के आसपास रहने वाले बस्तीवासियो ने आयुष्मान कार्ड का फॉर्म भरा. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ भारत का संकल्प, आयुष्मान भव योजना लाखों गांव और ग्राम पंचायतों में लाएगी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता मोदी सरकार का लक्ष्य है. लक्ष्य है कि देश के हर कोने में रह रहे जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही आयुष्मान भव अभियान लांच किया गया है. इस अभियान के तहत जन आरोग्य योजना को जन-जन तक ले जाने, हर किसी का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आइडी बनाने और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं देने का लक्ष्य रखा गया है. कई तरह की बीमारियों की पहचान के लिए व्यापक स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गयी है. इनमें टीबी, हाइपरटेंशन, सिकल सेल डिसीज यानी रक्त संबंधी विकार, मधुमेह आदि के लिए गांवों और शहरों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
आयुष्मान योजना का मूल लक्ष्य देश के 6.45 लाख गांवों और 2.55 लाख ग्राम पंचायतों तक पहुंचने का है, ताकि लोगों के बीच इस योजना को लेकर जागरूकता आए और वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की ‘अंत्योदय’ संकल्पना के अनुकूल इस अभियान को तैयार किया गया है, ताकि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समाज के हर एक व्यक्ति को मिल पाए. सबको स्वास्थ्य के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसमें अंग दान अभियान चलाना शामिल है. साथ ही स्वच्छता अभियान और रक्तदान अभियान जैसी कई और गतिविधियां चलाई जा रही हैं. सोमवार के इस कार्यक्रम मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, अमित अग्रवाल,
भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, सुमित श्रीवास्तव, प्रकाश दुबे, अभिषेक दे, मीरा झा, शशिकांत, मंडल के सारे पधाधिकारी उपस्थित थे.