जमशेदपुर : भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर जयंती तक मानव सेवा का संकल्प लिया गया है. इसको लेकर देशभर में भाजपाइयों द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जमशेदपुर में मानगो मंडल भाजपा युवा इकाई की ओर से पृथ्वी उद्यान पार्क में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया. इस दौरान लगभग 100 की संख्या में यहां पेड़ लगाए गए. साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया. भाजपा युवा मोर्चा मानगो मंडल के अध्यक्ष ने कहा, कि देश भर में ये अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हमारा पर्यावरण संरक्षित रहे और ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके.
[metaslider id=15963 cssclass=””]