जमशेदपुर : बिष्टुपुर खरकई नदी में बहा युवक की लाश कदमा में मिली, मंगलवार को रहा था BLACK DAY

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मुख्य नदी खरकई नदी में मंगलवार की शाम डूबे युवक की लाश कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर तीन स्थित खरकाई नदी में मिली. बताया जाता है कि वह युवक खरकई नदी में नहाने गया था या कोई काम से गया था. उसका कपड़ा नदी के किनारे मिला. बिष्टुपुर के पास वह युवक नदी में उतरा और डूबने लगा. स्थानीय लोगों ने उसको बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह बह गया. बुधवार की सुबह कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन के पास उसका शव तैरता हुआ दिखा. युवक की अभी तक पहचान नहीं हुई है. उसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच की आंकी जा रही है. युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

जमशेदपुर के लिए मंगलवार रहा हादसों का दिन, साकची में सड़क हादसे में कुशवाहा संघ के उपाध्यक्ष की मौत, आजादनगर में आर्थिक तंगी से युवक ने लगायी फांसी, मानगो बैकुंठनगर में जेल में बंद अपराधी के घर पर अपराधियों ने की फायरिंग, गोलमुरी व मानगो के दो युवकों की डिमना डैम में डूबने से हुई मौत, चांडिल में सड़क हादसे में एक की मौत
जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में मंगलवार 17 सितंबर को हादसा और मौत का दिन साबित हुआ. जहां साकची थाना क्षेत्र में कुशवाहा समाज के उपाध्यक्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में एक मजदूर ने आर्थिक तंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर देर शाम खरकई नदी में एक युवक डूब गया जिसे ढूंढने देर रात तक टाटा स्टील के गोताखोर लगे रहे. अंत में सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया, सुबह पुनः सर्च ऑपरेशन की जाएगी. वहीं मानगो के बैकुंठ नगर में बेखौफ बदमाशों ने जेल में बंद अपराधी के घर पर अंधाधुंध फ़ायरिग कर दहशत फैलाकर भागने में सफल रहे. वहीं जर्जर एनएच33 पर दो बाइक सवारों के बीच सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन बुरी तरह से घायल हैं. सभी घायलों को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं सबसे दिल दहलाने वाली घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र से मिली जहां दो युवक डिमना लेक में डूब गए. एक युवक गोलमुरी मुस्लिम बस्ती के ख्वाजा कॉलोनी का रहनेवाला 45 वर्षीय पुली और दूसरा मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड के करीम सिटी कॉलेज के समीप का 25 वर्षीय समीर था. बताया जाता है कि पुली सऊदी अरब से पैसे कमाकर शहर लौटा था, इसी खुशी में अपने आठ दोस्तों के संग मौज मस्ती करने डिमना लेक पहुंचा था. जहां पहले सभी ने खाया- पिया मौजमस्ती के बाद सभी लेक में नहाने लगे, इसी बीच दो युवक डूबने लगे, जिसे बचाने में पुली और समीर लगे रहे. जहां से सभी युवक तो निकल गए लेकिन समीर और पुली डूब गए और दोनों युवकों की मौत हो गई. इधर दोनो के डूबने की ख़बर जैसे ही परिजनों को लगी सभी डिमना लेक पहुंचे. वहीं मामले की सूचना पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता भी डिमना लेक पहुंचे और अपनी मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलवाकर देर रात दोनों शवों को डैम से निकलवाया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!