जमशेदपुर : जमशेदपुर की सामाजिक संस्था अनुराग फाउंडेशन ने शनिवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान संस्था ने 60 यूनिट रक्त संग्रह किया. यह उपलब्धि संस्था के लिए अच्छी पहल है. इससे संस्था ने स्वयं ही डोनर्स भी जुटाया था. इस कार्य में अनुराग फाउंडेशन के सदस्यों में अध्यक्ष विजयलक्ष्मी दास, सचिव हर्षा गोडबोले और कोषाध्यक्ष नविता प्रसाद ने ब्लड डोनर्स को कैल्शियम और फोलिक एसिड की दवाएं उन बच्चों को दी. इसके साथ ही उन्होंने ब्लड डोनर्स को उपहार भी भेंट किया.