जमशेदपुर : शहर की सामाजिक संस्था अर्पण गर्मी में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु महा रक्तदान शिविर का आयोजन करती है. गुरुवार को संस्था की ओर से आगामी 19 जून को महा रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए साकची कार्यालय में मुख्य सदस्यों की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक के शुरुआत में विगत दिनों संस्था के मुख्य सदस्य नीरज दुबे के निधन पर संस्था की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान एक-एक करके संस्था के प्रमुख सदस्यों ने अधिक से अधिक रक्त संग्रहित करने हेतु सुझाव प्रदान किया. (नीचे भी पढ़े)
बैठक के दौरान संस्था के जुगन पांडे, महेश मिश्रा , प्रिंस सिंह, बिभाष मजुमदार, घनश्याम भिरभरिया, अभिषेक पांडे, मनीष सिंह, नवीन तिवारी, सुमन कुमार, टोनी सिंह, विक्रम ठाकुर, शेखर मुखी, कार्तिक, धीरज चौधरी, दीपू, सुमित, संतोष यादव, विक्की तारवे, मोहन दास, राजू कुमार, शुभम, सूरज चौबे, सागर चौबे, हिमांशु, सरबजीत सिंह, सौरव चटर्जी, संजय मुखी, कंचन बाग, सागर मुखी, मनु ढोके , विकास गुप्ता , सूरज पॉल, राकेश मंडल, अमरेन्द्र, मनोज हलदर, सनोज चंद्र , अंकेश, अनूज मिश्रा, राहुल पाल, विक्रम मुखी, सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित हुए.