जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर के समाजसेवी व युवा नेता अजितेश उज्जैन के नेतृत्व में जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. इसमें युवाओं के साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया और कुल रक्तदान शिविर के माध्यम से 104 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने पहुँचे मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, समाजसेवी हरि सिंह राजपूत, सुधीर सिंह, प्रशांत सिंह(पुतुल सिंह), अजय सिन्हा, संजीव अचार्य, असीम पाठक, रजत सिंह, रंजीत सिंह, जुगन पांडे, ऋषि पांडे, अशोक कुमार, संजय झा, संजीव सिंह, परितोष सिंह, रंजन सिंह, आमिर सोहेल, ब्यूटी तिवारी, चन्दा सिंह, सोनी सिंह, लक्ष्मी सिंह व अन्य मौजूद रहकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. आयोजक अजितेश उज्जैन ने कहा कि कोरोनाकाल में कम रक्तदान शिविर लगने के कारण मरीज व उनके परिजन को रक्त के अभाव के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी परेशानी को कम करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
jamshedpur-blood-donation-camp-जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, 104 यूनिट रक्त संग्रहित
[metaslider id=15963 cssclass=””]