जमशेदपुर : संताली लिपि के जनक ओल गुरु पं० रघुनाथ मुर्मू की 117वीं जयंती समारोह (बईसख कुनामी) पर दिशोम जाहेरथान, करनडीह में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी जाहेरथान कमिटी के अध्यक्ष रविंद्रनाथ मुर्मू एवं 66 बार के युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. यह शिविर प्रातः 9 से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा. शिविर का आयोजन जाहेरथान कमिटी, दिशोम जाहेर करनडीह एवं नई जिंदगी परिवार, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर सभी रक्तदाता साथियों को प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और जरुरत के समय उन्हें रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. सभी सक्षम युवा, नागरिक, छात्र एवं महिलाओं से इस रक्तदान शिविर में शामिल होने की अपील की गई है.