जमशेदपुर : लोको ब्लूज के तत्वावधान में रविवार को मीडिल स्कूल रेलवे लोको कॉलोनी में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन रामू की स्मृति में किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक और वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर कुल 245 बोतल रक्तसंग्रह किया गया। समारोह में सबसे पहले राम कृष्णा उर्फ रामू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य पंकज कुमार सिन्हा और कुसुम पूर्ति विशेष रूप से मौजूद थे। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के संयुक्त सचिव हरदीप सिंह सैनी भी मौजूद थे। (नीचे भी पढ़ें)
इसके अलावा दक्षिण सुसना गढ़िया पंचायत की मुखिया काजल हांसदा, पंचायत समिति सदस्य संजय करूवा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बबीता करुवा, समाजसेवी अभिषेक सिंह और पूर्वी सिंहभूम ओलंपिक संघ के सचिव बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना भी मौजूद थे। समारोह में विशेष रूप से शिरकत करने के लिए सरकार योगा एकेडमी के संस्थापक योग ऋषि अंशु सरकार भी रक्त दाताओं के उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे। समारोह में डीएसपी अनिमेष जी भी पहुंचे। इसके अलावा भारी संख्या में राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों के अलावा खिलाड़ी और आसपास के क्षेत्रों की लोग रक्तदान के लिए पहुंचे। भारी गर्मी के बीच रक्त दाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। कोरोना के दो साल के बाद शिविर का आयोजन किया गया था।