
जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति इस बार भी यूनिटी ब्वॉयज क्लब की ओर से टेल्को मस्जिद परिसर स्थित मिल्लत हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 102 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर में बारीनगर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर को सफल बनाने में टेल्को मस्जिद कमेटी, अमन, पीके समेत अन्य का सहयोग रहा. शिविर में अफीक कादरी, मोहम्मद सरफराज, अधिवक्ता गुड्डू हैदर, डब्बू, अफजाल अख्तर, राजा,रिजवान मिर्जा, इम्तियाज, अब्दुल्लाह, शाहिद परवेज, अशरफ, जमिल, अख्तर, शाह नवाज, जावेद अख्तर, कफील, कमाल खान, सोनू खान, गुलजार, वकार रॉबर्ट, ऊजैर, सन्नी, आमिर, अल्लाम, दारा, शमीम, इकबाल नदीम, फैज अली, टीपू, वाजिद, सद्दाम, चांद, तारिक, जियाऊल, अली, शिब्लू, अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]