

जमशेदपुर : शहर के समाजसेवी स्व भगीरथ प्रसाद की स्मृति में शनिवार को एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कदमा क्लब हाउस में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का विधिवत उद्घाटन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक अरविद सिंह, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चौधरी महतो एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सुबह 9 बजे से संध्या 4 बजे तक संचालित शिविर में कुल 196 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। (नीचे भी पढ़ें)

इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि अपने पिता स्व भगीरथ प्रसाद के स्मृति में पिछले 8 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं। शिविर में युवाओं एवं पहली बार रक्तदान करने वालों में उत्साह देखा गया। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले शहर के सभी सामाजिक संगठन, राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं उधोग जगत के लोगों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुमन महतो, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, भाजपा नेता अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, देवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश सिंह, अनिल मोदी, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, पप्पू सिंह, हलदर नारायण साह, ज्योति अधिकारी, अजीत कालिंदी, बीनानंद सिरका, कमल राठौर, शशि यादव, धर्मा शर्मा, सुमित कुमार, राज सिंह, रोहन कुमार, सुमंत सिंह, आलोक दुबे, गोल्डी दुबे, गौतम दुबे समेत अन्य उपस्थित थे।