जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से नवयुवक संघ, कदमा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शास्त्रीनगर बैकुण्ठ मंदिर के सामने स्थित नवयुवक संघ सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ। क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी स्व. ललन सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए पुष्प गुच्छ प्रदान किया। श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में स्वस्थ युवा नियमित रक्तदान करें, उन्होने युवाओं के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों को और अधिक सराहना मिलनी चाहिए। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ. एल.बी. सिंह के नेतृत्व में तकनीशियनों की टीम ने रक्त संग्रहित किया। रेड क्रॉस कार्यकर्ता दीपक मित्रा, डॉ. टी. बी. दत्ता, समीर दत्ता, समीर सरकार, गीता सिंह अशोक सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। समाजसेवी राकेश मिश्र एवं विशाल कुमार सिंह ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का हौसला बढाया। नवयुवक संघ के अध्यक्ष व पूर्व सैनिक अखिलेश सिंह के नेतृत्व में राजकुमार सिंह, राजू सिंह, निरंजन प्रसाद, अशोक ठाकुर, जितु सिंह, मंगल रजक, सरवन सिंह, अभय सिंह, विनय सिंह रमेश पटेल ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया, सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह स्वरूप उपहार प्रदान किया गया। अखिलेश सिंह ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है और इसी प्रकार सभी के सहयोग से प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Jamshedpur : रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से शास्त्रीनगर में रक्तदान शिविर आयोजित, 65 यूनिट रक्त संग्रह
[metaslider id=15963 cssclass=””]