खबरJamshedpur blood donation - केवट समाज वेलफेयर ने महात्मा गांधी व शास्त्री...
spot_img

Jamshedpur blood donation – केवट समाज वेलफेयर ने महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर, 80 यूनिट रक्त संग्रहित

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के केवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में धतकीडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और समाज के अध्यक्ष सुरेश निषाद ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया. डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते प्लेटलेट की बढ़ती मांग और रक्त की कमी के मद्देनजर समाज की महिला शक्ति के द्वारा रक्तदान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की पूरे भारत में जमशेदपुर रक्तदान के मामले में अपना अलग स्थान रखता है, कोरोना काल हो यह कोई आपदा, रक्तदान के लिए यहां की युवा पीढ़ी और सामाजिक संगठन हमेशा तत्पर रहती है. एक समय था जब लोगो को जागरूक करने के लिए रक्तदान जागरूकता अभियान चलाना पड़ता था और आज शहर में कोई ऐसा दिन नहीं जब दो या तीन रक्तदान शिविर नही होता है. (नीचे भी पढ़ें)

केवट समाज की महिला शक्ति ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कुल 80 लोगो ने रक्तदान किया. कार्यक्रम में मेनका सरदार, सुमन महतो और अमरप्रीत सिंह काले, लालू राम साहू ने भी शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. रक्तदान शिविर में प्रमुख योगदान निभाने वालो में सुरेश निषाद,गिरधारी लाल पारकर,महेश निषाद,रतन निषाद,बाबूलाल निषाद,शिव पारकर,सावन निषाद,विधा निषाद,जमुना निषाद,कौशल्या निषाद,पिंकी निषाद,सावित्री निषाद,कमला निषाद,शिखा पारकर, चंचल निषाद,धनबाई निषाद,सूरज निषाद,सुकालु निषाद समते अन्य लोगों ने सहयोग किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!