जादूगोड़ा: पटना में आयोजित भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत सरकार की संस्थान यूसील की जादूगोड़ा व तुम्मापल्ली यूरेनियम के प्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत अधिवेशन गीत के साथ शुभारभ हुआ. इस मौके पर श्रम विरोधी नीति हमें ललकारती है,
राष्ट्र धर्म हित नित्य उतारे आरती आदि गीत से पटना शहर गूंज उठा.(नीचे भी पढ़े)
पटना में आयोजित आज से तीन दिवसीय अधिवेशन में भारत सरकार की संस्थान यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तम्मापल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट से यूनियन के महामंत्री एलएंकी रेड्डी व अध्यक्ष मनोहर रेड्डी हवाई मार्ग से पटना पहुंचे. वही जादूगोड़ा से यूनियन महामंत्री आनंद महतो व चंद्रशेखर पंडित भाग लिया.