जमशेदपुर: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत गाढाबासा मेन रोड के किनारे रविवार सुबह एक शव पाया गया. मृतक की पहचान ईस्ट प्लांट बस्ती रहने वाले विष्णु सिंह 17 वर्ष के रुप में की गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता संतोष सिंह ने बताया कि उनका बेटा नशे का आदि था.(नीचे भी पढ़े)
उसकी तबीयत कुछ दिन से खराब चल रही थी. शनिवार दोपहर उसके दो साथी घर आए थे और उसे अपने साथ ले गए थे. जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई, पर वह नहीं मिला. सुबह किसी ने सूचना दी कि विष्णु का शव सड़क किनारे पड़ा है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी गई है.