जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के आमबागान में एक व्यक्ति का शव मिला है. यह शव गुरुवार को मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति दो दिनों से आमबागान में दिखाई दे रहा था और यहीं रह रहा था. जिसे लोग खाना-पीना के लिए कुछ दे दिया करते थे. बुधवार रात को किसी ने उसे खाना और पानी दिया था. व्यक्ति की मौत की सूचना साकची थाना पुलिस को दी गयी है लेकिन अभी तक साकची पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है. इस वजह से शव नहीं उठाया जा सका. शव आमबागान में ही पड़ा हुआ है.