जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा संचालित बेलडीह क्लब के कर्मचारियों का बोनस समझौता शनिवार को हो गया. इसके तहत कर्मचारियों को 20 फीसदी बोनस इस साल मिलेगा. इसके अधिकतम बोनस 54632 रुपए मिलेगा जबकि न्यूनतम बोनस 25284 रूपये बोनस मिलेगा. कुल 70 कर्मचारियों को यह बोनस मिलेगा. तीन से चार दिनों में बोनस की राशि अकाउंट में भेज दिया जायेगा. (नीचे भी पढ़े)
बोनस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से चेयरपर्सन सह टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सन्याल जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने हस्ताक्षर किया. समझौता पर हस्ताक्षर करने वालो में डिप्टी प्रेजिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, शेख जुल्फीकार अली, सिद्धार्थ शंकर दास, अजीत सिंह, मैनेजमेंट की ओर से सचिव अमिताभ बक्शी, अजय लहरी, विशाल अग्रवाल, रामनारायण तिवारी, एम मिश्रा समेत अन्य लोग शामिल हैं.