JAMSHEDPUR BONUS : टाटा स्टील व निप्पन स्टील की संयुक्त उद्यम जेसीएपीसीपीएल के कर्मचारियों को 21 हजार मिलेगा बोनस, एमटीएमएच अस्पताल के कर्मचारियों को मिलेगा 19 फीसदी बोनस

राशिफल

एमटीएमएच में हुआ बोनस समझौता.

जमशेदपुर : टाटा स्टील और निप्पन स्टील की संयुक्त उद्यम जेसीएपीसीपीएल (कैपल) के कर्मचारियों को 21 हजार रुपये बोनस मिलेगा. बुधवार को इसको लेकर समझौता संपन्न हुआ. इसका पेमेंट तत्काल कर दिया जायेगा. जेसीएपीसीपीएल कंपनी में बोनस एकमुश्त ही स्थापना काल से मिलता आया है. अब तक प्रतिशत के आधार पर बोनस नहीं हुआ है. कंपनी में करीब 29 लाख रुपये की राशि कैपल में कुल 144 कर्मचारियों के बीच बांटे जायेंगे. वैसे आपको बता दें कि इस कंपनी में कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता भी लटका हुआ है. दूसरी ओर, टाटा स्टील द्वारा संचालित मेहरबाइ टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच) प्रबंधन और यूनियन के बीच बुधवार को बोनस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत अधिकतम 67187 रुपये जबकि न्यूनतम 26379 रुपये बोनस कर्मचारियों को देने पर रजामंदी हुई. इस समझौता पर मैनेजमेंट की ओर से निदेशक डॉ सुजाता मित्रा जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव बीके डिंडा समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया. यहां कुल 80 कर्मचारी कार्यरत है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!