जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले से सटा पड़ोसी जिला सरायकेला खरसावां के कपाली ओपी क्षेत्र में बीते 17 सितंबर को दो गुटों में हुए मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. कपाली ओपी थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि दीपक मंडल एवं सुनील मंडल के खिलाफ उत्तम सिंह ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि दीपक मंडल ने भी उत्तम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में बालू का जिक्र किया गया है जो बेबुनियाद और निराधार है. दोनों के बीच व्यवसायिक रंजिश है और इसी वजह से दोनों में मारपीट की घटना हुई है. जांच से ध्यान भटकाने के लिए इसे बालू के कारोबार से जोड़ा जा रहा है जो गलत है. (नीचे भी पढे)
इस संबंध में चांडिल निवासी उत्तम सिंह का कहना है कि 17 सितंबर की रात अपनी गाड़ी जेएच 05 जी 0011 से घर जा रहे थे. इस दौरान कपाली में उनके साथ जानलेवा हमला किया गया. वहां पर पुलिस भी मौजूद थी, पुलिस से सक्रियता से हमलावर भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.इस मामले में पुलिस दिलचस्पी नहीं ले रही है और न ही उत्तम सिंह को किसी तरह की मदद ही कर रही है. क्षेत्र में बालू का खेल काफी दिनों से चल रहा है. इस पर अंकुश भी नहीं लग रहा है. दीपक मंडल का कहना है कि मारपीट की घटना में बालू को लेकर बेवजह तूल दिया जा रहा है, जो सही नहीं है. इस मामले के बाद दीपक मंडल ने भी उत्तम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अब तो इस मामले में दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर दोनों में किस बात को लेकर इतनी लंबी लकीर खीची जा रही है.