Jamshedpur border area theft case- कपाली में बकरी चोर पकड़ाया, पुलिस ने दो युवकों को भेजा जेल

राशिफल

सरायकेला : जमशेदपुर से सटे सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने बकरा चोरी के आरोप में रहमत नगर निवासी मोहम्मद महफुज एवं रमजान अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कपाली में कुछ दिनों से बकरी और खस्सी की चोरी होने की सूचना लगातार मिल रही थी. रविवार को कपाली के स्थानीय लोगों द्वारा बाइक में सवार दो युवक को एक बकरा को ले जाते देखा, उसे रोककर पूछताछ में उठाकर ले जाने की बात कही. तभी कपाली पुलिस को सूचना दी गई और दोनों आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ किया गया. जहां दोनों ने बकरी चोरी की बात स्वीकार कर ली. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!