जमशेदपुर : भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड और पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) के सौजन्य से सक्षम -2021 के रूप में बीपीसीएल द्वारा टेल्को में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक मानस कुमार मिश्रा उपस्थित थे. टेरिटरी मैनेजर निलेश वायचल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. भारत पेट्रोलियम के टेरेटरी मैनेजर निलेश वायचल और टाटा मोटर्स के मानस मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर साइकिल रैली की शुरुआत की. कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम के अधिकारी देवाशीष दास, डूबा परीदा, प्रशांत ढूंढ दूंग और अस्मिता खान के नेतृत्व में सभी स्टाफ, डीलर और कस्टमर उपस्थित थे. साइकिल रैली का आयोजन ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के लिए किया गया.
[metaslider id=15963 cssclass=””]