जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जुगसलाई शाखा की ओर से आगामी 16 फरवरी से द्वादश ज्योतिर्लिंगम् आध्यात्मिक दर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है. जुगसलाई सेवासदन रोड स्थित एमपी विला में आयोजित होनेवाला यह आध्यात्मिक मेला 18 फरवरी तक चलेगा. मेले की शुरुआत 16 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से होगी. इस दौरान प्रतिदिन दो बार, सुबह नौ बजे एवं शाम चार बजे भगवान भोलेनाथ की आरती होगी. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कई नि:शुल्क कोर्सेस भी आम जन के लिए चलाये जाते हैं, जिनमें प्रमुख तौर पर राजयोग मेडिटेशन, स्वस्थ जीवन पद्धति, संबंधों में मधुरता, मानसिक शांति कार्यशाला, जीवन जीने की कला एवं सकारात्मक चिंतन की कला सहित और भी कई कोर्सेस शामिल हैं.