जमशेदपुर : गुरुदेव ब्रह्मानंद शास्त्री के जन्मोत्सव पर ब्रह्मानंद सेवा सदन की ओर से आगामी 25 अक्टूबर को ब्रहमानंद नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क ओपीडी परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी तामोलिया स्थित अस्पताल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ब्रह्मानंद सेवा सदन के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोविंदू भट्टाचार्य ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष गुरुजी के जन्मदिन पर ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मानगो डिमना स्थित सुखना बस्ती में किया जाएगा. इसका उद्घाटन उसी तिथि को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि 10 जरुरतमंद मरीजों की निःशुल्क एंजियोग्राफी कराई जाएगी तथा आवश्यकता पड़ने पर एक मरीज की एंजियोप्लास्टी भी होगी. (नीचे भी पढ़ें)
इसी क्रम में कदमा उलियान स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में 24 से 26 अक्टूबर को 100 मरीजों का निःशुल्क कैट्रैक्ट ऑपरेशन भी कराया जाएगा. इस दिन अस्पताल का ओपीडी भी नि:शुल्क रहेगा. उनका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाना है. ब्रह्मलोकधाम में 100 नर नारायण को भोजन मिलेगा.
उन्होंने बताया कि कदमा स्थित ब्रह्मलोक धाम में संध्या बेला में भोजन कराया जाएगा. उनके बीच कंबल वितरण भी होगा. इस अवसर पर बतौर अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो तथा पूर्वी के विधायक सरयू राय शामिल होंगे. एमरजेंसी न्यू ब्लॉक उद्घाटित तामोलिया स्थित अस्पताल परिसर में शुक्रवार को भट्टाचार्य सहित अन्य चिकित्सकों ने संयुक्त रुप से एमरजेंसी न्यू ब्लॉक का उद्घाटन किया. पूर्व में यहां 5 बेड थे, नये ब्लॉक के बाद यहां कुल 12 बेड हो गये हैं. इसमें एक बेड डायलिसिस के लिये आरक्षित रहेगा. उन्होंने बताया कि 25 को कदमा स्थित परिसर में और एक नये सेंटर का शुभारंभ होगा, जिसमें डायलिसिस सहित कई सेवाएं मरीजों को मिलेगी.