जमशेदपुर BREAKING : होमगार्ड के जवान ने भ्रष्टाचार पर की गहरी चोट, कमांडेंट को पीटकर किया घायल, ड्यूटी देने के बदले कमांडेंट पर पैसे मांगने का आरोप

राशिफल

आरोपी होमगार्ड जवान.

जमशेदपुर : होमगार्ड के जवान पहले से ही पैसों की कमी और रोजी रोटी के संकट से जूझते है, ऊपर से भ्रष्टाचार से वे लोग परेशान रहते है. जमशेदपुर के होमगार्ड के शिविर साकची गरमनाला में एक होमगार्ड जवान ने भ्रष्टाचार पर करारा चोट की है. दोपहर में कमांडेंट अरविंद कुमार को उनके अधीन के होमगार्ड जवान संतोष महाकुड़ ने पीटकर घायल कर दिया है. संतोष महाकुड़ का आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से ड्यूटी लेने के लिए होमगार्ड के कमांडेंट ऑफिस का चक्कर काट रहा था. लेकिन उसको ड्यूटी नहीं दी जा रही थी. ड्यूटी नहीं मिलती है तो उनको खाने के भी लाले पड़ जाते है. कमांडेंट या उनके ऑफिस के लोग तब ही ड्यूटी देते है, जब घूस दी जाती है. गुरुवार को वह भी ड्यूटी मांगने गया था. उसका आरोप है कि उससे पैसे का डिमांड किया गया, जिसको वह नहीं दिया तो ड्यूटी नहीं दिया. इसके बाद उसने कमांडेंट पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए पीट दिया. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया. हालांकि, कमांडेंट ने ऐसे घूसखोरी के आरोपों से साफ इनकार किया है और कहा है कि होमगार्ड के जवान ने सोच समझकर ऐसा किया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!