फारुख घायल हालत में. घटनास्थल से बरामद कारतूस.
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली टीओपी के समीप बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाते हए दो युवकों को गोली मार दी. जिसमें सादिक और फारुख नामक दो युवकों को गोली लगी है. दोनो घायलों को स्थानीय लोगों ने एमजीएम अस्पताल लाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. युवक जिसका नाम सादिक बताया जा रहा है उसके पैर में गोली लगी है, जबकि फारुख के जांघ में गोली लगी है. अपराधियों ने कुल 4 राउंड फायरिंग की. जिसमें 2 गोली दो युवकों को लगी.

बताया जाता है कि कपाली टीओपी के समीप कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम था. जहां उद्घाटन के बाद सभी एक दूसरे को बधाइयां देने में व्यस्त थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया. किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले दो युवक गोलीबारी के शिकार हो गए.
फिलहाल दोनों युवकों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है उधर घटना की सूचना मिलते ही कपाली और चांडिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है.