जमशेदपुर BREAKING NEWS-एमजीएम अस्पताल से गायब बच्चा घाटशिला से बरामद, महिला भी पकड़ायी, पुलिस बच्चा और महिला को लेकर पहुंच रही एमजीएम अस्पताल

राशिफल

सीसीटीवी में कैद बच्चा चोरी करने वाली महिला.

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल से दो दिनों पूर्व गायब कर दी गयी नवजात बच्ची को जमशेदपुर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही बरामद करने में सफलता पायी है. बताया जाता है कि बच्ची को लेकर वह महिला घाटशिला में छिपी हुई थी. पुलिस ने पूरा जाल बिछाने के बाद उक्त महिला को बच्ची के साथ बरामद कर लिया है. पुलिस की टीम घाटशिला में है, जो वापस बच्ची और महिला को लेकर जमशेदपुर लौट रही है. बताया जाता है कि वह महिला जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल से बच्ची के जन्म होने के बाद उसकी नानी से ली और आसानी से वहां से निकल गयी. नानी जब तक बच्ची का कार्ड बनाकर लौटती तब तक वह महिला बच्ची को लेकर भाग गयी थी. महिला की तस्वीर पुलिस ने सीसीटीवी में खंगाल लिया था. साकची थाना प्रभारी राजीव सिंह समेत पूरे दल बल ने इस कांड का उदभेदन करने में जी जान लगा दिया, जिसके बाद बच्ची को बरामद कर लिया गया है. हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. अज्ञात के खिलाफ में यह मामला चाईबासा लुपुंगगुटटू के रहने वाले नवरूप पूर्ति ने दर्ज कराया है. श्री पूर्ति का कहना है कि घटना सुबह की है. नवजात का जन्म होने के बाद उसे बगल में ही रखा गया था. इसके बाद वह अचानक से गायब हो गया. गायब होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई. लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर मामला साकची थाने तक पहुंचा था. हालांकि बुधवार तक पुलिस मामले को दर्ज करने से इंकार कर रही थी, लेकिन साकची पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से पूरे मामले की जांच की, जिसके बाद सफलता मिली.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!