जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित खुटाडीह के रहने वाली हिना नायक के घर बीती रात आग लग गयी है. आग लगने से हिना नायक के घर के सामान जलकर राख हो गया है. उन्होंने बताया की आग उनकी ननद के पति मनोज यादव ने लगाया है. वह उनकी ननद को अपने घर लेकर जाना चाहता है. लेकिन उनकी ननद पारिवारिक कलेश के कारण उनके साथ घर जाना नहीं चाहती है. जिसे लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद हुआ है. वहीं बीती रात उसने घर में आग लगा दी. जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया. हिना ने बताया कि घर में रखे जेवरात, फ्रीज, कपड़े सब जलकर राख हो गया है.