
जमशेदपुर:जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के पास खड़े एक ट्रेलर को चोरी करने का प्रयास करते हुए स्थानीय लोगों ने दो युवकों को पकड़ा. स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनो चोरों को थाना ले आई. पकड़ाए गए चोरों में बिहार के गया जिला निवासी सुजीत कुमार और रोहित शर्मा शामिल है. आज पुलिस ने दोनों के जेल भेज दिया. इस संबंध में मानगो आजाद नगर रोड नंबर- 3 निवासी महमूद खान के बयान पर बर्मामाइंस थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मामले के संबंध में थाना प्रभारी राजू ने बताया कि गुरुवार की शाम को महमूद का ट्रेलर लाल बाबा फाउंड्री के पास सड़क किनारे खड़ा था. दोनो चोर ट्रेलर को चोरी करने के उद्देश्य से ट्रेलर के अंदर घुसे और ट्रेलर को चालू करने का प्रयास करने लगे.