जमशेदपुर : टाटा से बिहारशरीफ जा रही शिवशक्ति बस एनएच 31 स्थित रजौली के काराखुट घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए. मृतक महिला की पहचान नालन्दा जिले के नूरसराय के वीरेंद्र शर्मा की पत्नी कुसुम देवी और दूसरी महिला बिहारशरीफ के मोगल कुआं के मोहम्मद खुर्शीद की पत्नी रुकसाना खातून के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. सभी घायलों को रजौली पीएचसी ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही रजौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]