जमशेदपुर : जमशेदपुर में शनिवार दोपहर तकरीबन 3:30 बजे पुरुलिया से जमशेदपुर आ रही मजदूर से भरी बस बोड़ाम मोड़ में दुर्घटना का शिकार हो गई. बोड़ाम मोड में मजदूरों से भरी बस पलटी हो गई. इस कारण बस में सवार 6 मजदूर घायल हो गए. बस में कुल 40 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर जमशेदपुर आकर काम करने वाले मजदूर शामिल थे. (नीचे भी पढ़ें)
कुल 6 घायल लोगों को बोड़ाम पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. घायलों में सनत सरदार, जीवन सरदार, जोखू सरदार, रामपतिक और जानुम सरदार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.